Latest News

280 नये एनरोल्ड एडवोकेट्स ने शपथ के साथ प्राप्त किया एनरोलमेंट सर्टिफिकेट

चंडीगढ़ 2 अक्टूबर 2022: शनिवार को सेक्टर 37 स्थित लॉ भवन के दीवान आत्मा राम सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और शपथ दिलाकर 280 से अधिक एनरोलमेंट सर्टिफिकेट नये एनरोल्ड एडवोकेट्स को वितरित किए। उपमुख्यमंत्री ने उप-मंडल और जिला स्तर पर अभ्यास करने की आवश्यकता पर जोर दिया, साथ ही डिजिटलीकरण के महत्व और व्यापक कानूनी अनुसंधान तक पहुंच की उपलब्धता पर भी विस्तार से बताया। श्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा राज्य में परिषद की एक सहायक उप-सुविधा स्थापित करने के संबंध में बार काउंसिल के अनुरोध को स्वीकार किया और संबंधित तिमाहियों के साथ इसे आगे बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की। मुख्य अतिथि ने राज्य में अधिवक्ताओं के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाओं / नीतियों को लागू करने के संबंध में काउंसिल के अनुरोध को आगे बढ़ाने के लिए भी सहमति व्यक्त की।
सुवीर सिद्धू, चेयरमैन, बार काउंसिल पंजाब एंड हरियाणा  ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए नये एनरोल्ड एडवोकेट्स को महान कानूनी पेशे की गरिमा बनाए रखने की सलाह दी। बीसीआई मैंमबर श्री प्रताप सिंह, को-चेयरमेन अशोक सिंगला, ऑनरी सैक्रेटरी गुरतेज सिंह ग्रेवाल, को-चेयरमेन श्री एस.डी. शर्मा, श्री राज कुमार चौहान, रणवीर सिंह ढाका, पूर्व चेयरमेन लेख राज शर्मा और बार काउंसिल के अन्य सदस्यों व एडवोकेट्स के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और यू.टी के विभिन्न स्थानों से आने वाले नये एनरोल्ड एडवोकेट्स उपस्थित थे।  यहां यह भी उल्लेख करना उचित होगा कि बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा की स्थापना एडवोकेट्स एक्ट 1961 के तहत की गई थी और इसकी स्थापना से बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा में लगभग एक लाख तीस हजार एडवोकेट हैं।
--

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates