चण्डीगढ़ : पवित्र गंगा जल को सेक्टर 42 स्थित न्यू लेक के पानी में सम्मिलित करने के अवसर पर नगर निगमायुक्त आनंदिता मित्रा मुख्य अतिथि के तोर पर पधारेंगी। पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन (पीडब्ल्यूए) के चेयरमैन रजिंदर सिंह, संयुक्त सचिव सुनील गुप्ता व पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने न्यू लेक पर रविवार को सुबह सूर्य उपासना के महापर्व छठ के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए नगर निगम आयुक्त आनंदिता मित्रा को निमंत्रण पत्र सौंपा जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। उनके साथ एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी भी मौजूद रहे।
सुनील गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह एसोसिएशन के पदाधिकारीगण मिल कर पूजा व हवन करने के बाद घड़ों से गंगा जल लेक के पानी में सम्मिलित कर शुद्धीकरण करेंगे। अंत में छठ माता की सेवा के निमित्त दूध एवं चाय फल का भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर संस्था के महासचिव भोला राय व उपाध्यक्ष राजीव गोविंद राय भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment