चंडीगढ़: शहर की समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना महामारी से बचाव हेतु और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रीन दीवाली अभियान शुरू किया है। इस अवसर आयुष के डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र भारद्वाज मुख्य अतिथि थे और सेक्टर 45 गौशाला के संचालक रमेश कुमार निक्कू विशेष अतिथि थे। इस अभियान के तहत संस्था के चेयरमैन रविन्द्र सिंह बिल्ला व अन्य सदस्यों ने साथ मिलकर लोगों को दीवाली पर फोड़े जाने वाले पटाखों के धुंए से पर्यावरण को होने वाले नुकसान और स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक करते हुए ग्रीन दीवाली मनाने का आह्वान किया। संस्था के सदस्यों ने इस मौके लोगों में तुलसी सहित अन्य पौधे और गौबर से बने दीये बांटे।
रविंदर सिंह बिल्ला ने कहा कि दीवाली पर फोड़े जाने वाले पटाखों के दुष्प्रभाव और मौजूदा समय मे कोरोना महामारी के प्रति लोग अब जागरूक हो रहे है। इसलिए लोग भी अब ग्रीन दीवाली की अहमियत को समझते हुए पेड़ पौधे लगा रहे है। लोग अब दीवाली पर पटाखे फोड़े जाने को भी पर्यावरण प्रदूषित होने का जिम्मेदार मानने लगे है। लोग अब पारम्परिक तरीके से दीवाली मनाने की ओर अग्रसर हो रहे है, जिसमे मिट्टी के दीये, मोमबती से सजावट और दोस्तों-रिश्तेदारों में पौधे गिफ्ट कर रहे है।
No comments:
Post a Comment