Latest News

नकली व फर्ज़ी बिल्डरों से रहे सावधान, आलमजीत मान

Chandigarh,पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह को स्टेट अवार्डी ओर सामाजिक कार्यकर्ता आलमजीत सिंह मान ने  निवेशकों तथा अपना मकान पाने की चाहत वाले लोगों को फर्जी बिल्डरो से सावधान होने की ताकिद करते हुए कहा कि जी.बी.पी. ग्रुप की तर्ज़ पर कई अन्य बिल्डर भी इसी राह पर अग्रसर है. जिनकी पूरी सम्भवना है की वो जनता के गाड़े पसीने की कमाई लेकर रफूचकर हो जायेंगे, पंजाब सूबे की सरकार से निवेदन करते हुए मान ने कहा की वो फौरन से पेशतर मामले मे ध्यान दे ताकि जनता को लुटने से बचाया जा सके. आलम मान ने इन्वेस्टरो से भी कहा की लोग हवा महल बनाने वालो की बजाये ठोस धरातल पे रह कर काम करने वालों बिल्डरों से ही मकान खरीदे या निवेश करे. इन बिल्डरो ने बैंको से तथा प्राइवेट फाइनेंसरो से भारी लोन लिया होता है जो ये लोग दिखाए प्रोजेक्ट्स की बजाये कहीं ओर लगा देते है या अपने निजी शाही शौंक तथा खर्चे पुरे करने मे खर्च कर देते है, सब भ्रष्ट अफसरों, नेताओं तथा प्रॉपर्टी डीलरों को आड़े हाथो लेते हुए मान ने जम कर इनकी निंदा की तथा इनको कानूनी दायरे मे लाकर इनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की भी मांग की. उन्होंने उदहारण दिया व कहा कि कैसे जी.बी.पी. ग्रुप का मालिक लोगों से धोखा करके फरार हो गया, तथा लोग खून के आंसू बहाने को मजबूर है लेकिन मजाल है किसी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही हुई हो, इस से तो यही महसूस होता है कि ये सरकारी अधिकारियो की मिलीभगत के बगैर सम्भव नहीं है.ऐसे दोषियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए. ओर इन सब की जाँच किसी माननीय सिटींग हाईकोर्ट जज से करवाई जानी चाहिए, जिससे रिश्वतखोर तथा भ्रष्ट लोग सामने आ सके

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates