Chandigarh,इनरव्हील क्लब चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल द्वारा स्वास्तिक विहार जीरकपुर में दुर्गा पूजा उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया
इस उत्सव में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर माता को सिंदूर अर्पित कर यह उत्सव मनाया गया सिंदूर उत्सव उपरांत ढोल नगाड़े एवं ढाँकि की धुन पर नृत्य किया क्लब उपप्रधान अनिता मिड्डा ने बताया कि हम भाग्यशाली थे कि पंजाब में रहकर हम यह दुर्गा पूजा बगाल के रितिवाज के अनुसार यह उत्सव पूरे उत्साह के साथ त्योहारके रूप में मना गया इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सिन्दूर की होली खेलकर एकता दिवस के रूप में भी इस दिन को मनाया गया इस अवसर पर क्लब की ओर से भंडारा, फ्रूट प्रशाद भी वितरित किया इस अवसर पर उषा शर्मा,अनित मिड्डा ,रीनू,सरवानी,कृषणा सभी क्लब की ओर से उपस्थित हुय
No comments:
Post a Comment