Latest News

वाल्मीकि जयंती पर सेक्टर 28 निवासियों ने भंडारे का किया आयोजन

चंडीगढ़:-महर्षि वाल्मीकि के प्रकटोत्सव अवसर  पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी सेक्टर 28 सी निवासियों द्वारा जैन मंदिर, सामने गुरुद्वारा नानकसर साहिब, सेक्टर 28 सी के निकट कड़ी- चावल और हलवा प्रसाद के भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद देवेंद्र बबला ने अपनी धर्मपत्नी पूर्व पार्षद हरप्रीत कौर सहित मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की। आयोजनकर्ता मे  राजकुमार फौजी, जंगी राम, विनोद कुमार, मदन लाल, राकेश कुमार, अशोक कुमार, कर्मवीर व शाम ठाकुर ने अपनी गरिमामय में उपस्थिति दर्ज करवाई। सरदार मलकीत सिंह कल्याण ने इस अवसर पर कहा कि भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रसांगिक है। 
जबकि स्थानीय पार्षद बबला ने कहा कि वाल्मीकि समाज हमारे समुदाय का एक अभिन्न हिस्सा है और भगवान वाल्मीकि ने समाज को सत्य के मार्ग पर चलने तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के उच्च आदर्शों से परिचित करवाया। हम सबको उनकी बताई गई शिक्षाओ का अनुसरण करते हुए धर्म और सत्य की राह पर चलना चाहिए।, उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि केवल एक समुदाय विशेष के नहीं हर एक भारतवासी के लिए गर्व का विषय है। आयोजको मे से एक मदनलाल ने कहा कि उनका प्रयास है कि हर वर्ष में भंडारे का आयोजन इसी प्रकार होता रहे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates