Latest News

मानसा ने अपना पहला पीसीए अंडर-25 एक दिवसीय खिताब जीता

मोहाली 22 अक्टूबर 2021टीम मानसा ने आज महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियममुल्नापुर में खेले गए पीसीए अंडर-25 एक दिवसीय खिताब को पहली बार  जीता। मैच में आज टॉस जीतकर मोहाली ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। मानसा के सलामी बल्लेबाज अनमोल जैन को बिना अपना  खाता खोले हैरी धालीवाल ने अपनी दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर प्रभनूर भल्ला द्वारा  कैच आउट किया । इसके बाद सत्यम शर्मा ने 63 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 32 और रणदीप ने 71 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए और मानसा को 50 ओवर में 9 विकेट पर 203 रन बनाने में मदद की। मोहाली के लिए कुणाल विश्व ने 35 रन देकर 3 विकेट और हैरी धालीवाल ने 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

मोहाली ने जवाब देते हुए महज 2.3 ओवर में सिर्फ 2 रन के कुल स्कोर पर अपने 4 विकेट खोकर बहुत ही खराब शुरुआत की। इसके बादप्रभनूर भल्ला ने 53 गेंदों पर छह चौकोंएक छक्के की मदद से 49 रनजसिंदर सिंह ने 41 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 24 रन बनाएकुणाल विश्व ने 69 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 39 रन और आयुष ने 57 गेंदों में दो चौकों की मदद से 31 रन की पारी खेली। मोहाली की टीम 49.1 ओवर में 189 रन के कुल स्कोर पर आल आउट हो गयी और  मानसा  ने मैच को 14 रन से जीत लिया । 56 रन देकर 4 विकेट लेने वाले सक्षम कुमार और 25 रन देकर 2 विकेट लेने वाले मनप्रीत सिंह मानसा के लिए सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

 मानसा की टीम को विजेता की ट्रॉफी और 1 लाख का नकद पुरस्कार दिया गया जबकि मोहाली को रु 50,000 का पुरस्कार दिया गया । पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजिंदर गुप्ता ने विजेता टीम मानसा  के लिए 5 लाख और उपविजेता टीम मोहाली के लिए 2.5 लाख के व्यक्तिगत नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates