चण्डीगढ़ : से. 26 स्थित ट्रांसपोर्ट चौक पर स्थापित एयर प्यूरिफिकेशन टॉवर भी देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के स्वागत को तैयार है व लड़ियों से जगमग हो गया है। रौशनी से नहाए टॉवर को यहाँ से गुजर रहे वाहनों में सवार लोग कौतूहलपूर्वक निहार कर फोटो खींच फॉरवर्ड करने में जुट गए।इससे पहले 24 मीटर ऊंचे व दुनिया भर में अपनी तरह के पहले स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर को स्थापित करने वाली पाॅयस (Pious) एयर प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संचालकों मनोज जेना व नितिन आहलुवालिया ने 15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भी टॉवर पर तिरंगा लहरा कर ट्राईसिटीवासियों में जोश जगा दिया था।
उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ( सीपीसीसी ) के सहयोग से स्थापित इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर ने बीती सात सितम्बर को विधिवत काम करना आरम्भ कर दिया था व अभी तक ये उम्मीद से बढ़कर रिजल्ट दे रहा है।
उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ( सीपीसीसी ) के सहयोग से स्थापित इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर टॉवर ने बीती सात सितम्बर को विधिवत काम करना आरम्भ कर दिया था व अभी तक ये उम्मीद से बढ़कर रिजल्ट दे रहा है।
No comments:
Post a Comment