Latest News

इन्फेंट जीसस कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने बनाया पानी से जलने वाला दिया

मोहाली:महँगाई की मार सब पर भारी है और ऐसे में त्योहार मनाना भी काफी मुश्किल हो जाता है। तेल की क़ीमतें जिस प्रकार बढ़ गई हैं ऐसे में इसे रसोई में ही इस्तेमाल करना बजट पर भारी हो चुका है। ऐसे में दिवाली पर तेल के दीए जलाना बहुत महँगा होने वाला है। लेकिन फेज 11 इन्फेंट जीसस कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने इस दिवाली ऐसा दीया बना दिया है जो आपकी दिवाली को तो रोशन करेगा ही साथ ही महीने के बजट को भी नहीं बिगड़ने देगा।कक्षा 9वीं के छात्रों ने नीति आयोग अटल टिंकरिंग लैब में ऐसा दीया बनाया है जो पानी से जलता है। इसे 'वाटर फ्लोटिंग लैंप' का नाम दिया गया है। यह केवल सस्ता ही नहीं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी है। कक्षा 9वीं की हरलीन कौर, इश्मीन कौर, राघव सैनी और मंजपजीत सिंह ने मिलकर शिक्षिका राखी मनोहर विधाते (एटीएल प्रभारी), जसदीप कौर और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ ड्रोन से  मेंटर उसम सिद्दीकी के मार्गदर्शन में यह पानी से जलने वाला दिया बनाया है।छात्रों की प्रशंसा करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर वनिथा वीना ने कहा कि छात्रों ने रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है। हम अपने स्कूल के छात्रों में अन्वेषण के लिए हमेशा प्रोत्साहित करते हैं ताकि वे वैश्विक समस्याओं को हल करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकें। छात्रों द्वारा बनाए गए इस दीये की कीमत मात्र 20 रुपए है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates