Latest News

भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस के उपलक्ष मे एक भव्य जागरण का आयोजन

Chandigarh,20 अक्टुबर: को मौली जागरा  मे  भाईचारे  व आस्था का संदेश भगवान वाल्मीकि जी के प्रकट दिवस  के उपलक्ष मे एक  भव्य जागरण का आयोजन  कर दिया गया  ।इस आयोजन के आयोजक श्री प्रदीप जी और उनके अनेक युवा साथियो ने महर्षि वाल्मीकि जी की चौकी और  पंडाल को एक भव्य रूप दे कर अपनी श्रधा और आस्था  का अनोखा उदाहरण दे कर सभी उपस्थित भक्तो का मन जीत लिया .    एरिया के समाज सेवी और हिमाचल प्रकोष्ठ के सह संयोजक श्री राजपाल डोगर  जी ने अपने श्रधा सुमन अर्पित किए और युवा कार्य कर्ता श्री प्रदीप और उनके साथियो की विशेषकर भजन मंडली की भूरि भूरि प्रशंसा की.  श्री डोगर जी और उनके साथियो ने मुख्य अतिथि  बीजेपी चंडीगढ़ हिमाचल प्रकोष्ट के कार्यकारी सदस्य श्री फ़क़ीर चंद चौहान और गेस्ट ऑफ़ ऑनर  हिमाचल प्रकोष्ट के कार्यकारी सदस्य श्री सुशील भरद्वाज जी को,  वाल्मीकि जी के आशीर्वाद के रूप मे एक स्मृति चिन्ह , फूल माला और अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया  ।  
  ऋषि महाराज के प्रति आदर सम्मान और श्रधा व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि भाई फ़क़ीर चंद चौहान जी ने वाल्मिकी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित भक्त जनो से  अपने देश की अनंत काल से चली आ रही और ऋषि मुनियों द्वारा रचाई गई अपनी सनातनी संस्कृति को और मजबूत करने   का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हिंदुओ को अपने तीज त्योहार भाईचारे  की परमप्रा के साथ भव्यता से मनाने चाहिए . उन्होंने आगे कहा कि हिंदू इस समाज का एक बड़ा हिस्सा है   हमे जहा अपने धर्म के प्रति  जागरुक रहना है वही एक सचेत नागरिक के तोर पर इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा  कि कौन सी सरकार या राजनेतिक पार्टी हमारे हित मे और देश हित मे काम करती है  । श्री चौहान जी  ने आगे कहा कि उन्हे और उनके साथी सुशील भरद्वाज जी को इस सुअवसर पर आने का जो सौभाग्य दिया उसके लिए आयोजको और श्री डोगर जी को  धन्यवाद किया. मुख्य अथिति श्री चौहान जी ने मंडली के युवा कार्य कर्ताओं को पुरस्कार दे कर समानित किया जिसमे श्री भरद्वाज और श्री डोगर जी ने भी सहयोग दिया। अंत मे मुख्य अतिथि और गेस्ट ऑफ आनर श्री सुशील जी ने एक बार फिर महर्षि वाल्मिकी जी की चौकी   पर मस्तक टेक कर  युवा मंडली को 3100/- रुपए भेंट स्वरूप देकर संगत से विदाई ली।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates