Latest News

पंजाब में नए राजनीतिक दल पंजाब लोक हित पार्टी का गठन

चण्डीगढ़ : पंजाब में चुनावों की आहट के साथ ही एक नए राजनीतिक दल पंजाब लोक हित पार्टी का गठन किया गया है व राज्य के पूर्व मंत्री मलकीत सिंह बीरमी को सर्वसम्मति से इसका अध्यक्ष चुना गया है। आज यहां चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मलकीत सिंह बीरमी ने कहा कि पंजाब लोक हित पार्टी  पंजाब के ओबीसी की आवाज़ बनेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में ओबीसी समाज के बहुसंख्यक होने के बावजूद असंगठित और विभिन्न वर्गों में बंटा हुआ है जिस कारण इनको पिछड़े वर्गों के लिए बनी योजनाओं का फायदा नहीं मिल रहा है व ओबीसी समाज को अपने हकों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजनीतिक तौर पर पिछड़े होने, दबे-कुचले, प्रताड़ित और शोषित महसूस करते हुए इंसाफ लेने की कोशिश के मकसद से ये समाज एक राजनीतिक मंच पर एकत्र हुआ है। राज्य की करीब 35 संस्थाओं, जो कि समाज के अलग अलग वर्गों से संबंध रखती हैं, ने आपस में मिल बैठकर एक नई राजनीतिक पार्टी गठित करने का फैसला किया है। करीब एक साल तक इन संस्थाओं की बैठकों का दौर चलता रहा व गहन विचार-विमर्श के बाद सभी संस्थाओं का पार्टी में विलय करके “पंजाब लोक हित पार्टी" के बैनर तले पंजाब के आने वाले विधानसभा चुनावों में पूरे जोर-शोर के साथ उतरने का निर्णय लिया गया।
बीरमी ने कहा कि इन संस्थाओं ने महसूस किया है कि ओबीसी समाज के हर वर्ग के लिए सरकारी योजनाएं बनती हैं, पर इन स्कीमों का फायदा एक सीमित वर्ग तक ही सिमट कर रह जाता है। ये फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचता ही नहीं है। ऐसे में समाज के अंदर इस कमी को दूर करने के लिए आज इस पार्टी का गठन किया गया है ताकि ओबीसी समाज के हर वर्ग को बराबर फायदा पहुंचाया जा सके। संस्थाओं के पदाधिकारियों ने पार्टी का एजेंडा भी तैयार किया है, जिसे काफी जल्द ही सार्वजनिक कर दिया जाएगा।
एक सवाल के जवाब में बीरमी ने कहा कि ओबीसी के साथ-साथ अन्य वर्गों को भी पार्टी में समुचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने चुनाव पूर्व या चुनाव बाद गठबंधन की संभावना से भी इंकार नहीं किया।  

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates