चंडीगढ़;बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के खिलाड़ियों ने देश की उन्नति में चार चाँद लगा दिए है I बुडो काई डू के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और 25 स्वर्ण, 34 रजत व 24 कांस्य पदक जीत कर इतिहास रच दिया हैI
एकमवीर की एसियन सिख गेम्स 2021 में भी सिलेक्शन हुई है जो 28 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित होंगी ।
एकमवीर ने मार्शल आर्ट्स में 10 नेशनल गोल्ड मेडल, 3 बार अंतर्राष्ट्रीय खेलो में भी भाग लिया है , 12 बार पंजाब राज्य पदक विजेता रहा है और नई दिल्ली में राष्ट्रीय सिख गेम्स 2021 में (स्वर्ण पदक और सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू पुरस्कार) भी मिला है I
फेडरेशन के कोच मुनीश कुमार, मंजीत सिंह, सुमन लता शर्मा, प्रदीप कौर, स्वर्ण सिंह, हरप्रीत कौर है जो बच्चों को हमेशा अच्छी ट्रेनिंग के साथ अच्छी शिक्षा भी देते हैं I
शरणजीत सिंह, प्रेसीडेंट, बूडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, ने कहा, "हमें खुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे इस बात पर गर्व है कि हमारे खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा ले रहे हैं I
No comments:
Post a Comment