Latest News

सुजानपुर हल्के की समस्याओं को लेकर पीएसआईडीसी के सीनियर वाइस चेयरमैन ने की मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात

सुजानपुर : सुजानपुर हल्के की समस्याओं को लेकर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पीएसआईडीसी), से.17, चण्डीगढ़ के सीनियर वाइस चेयरमैन विनय महाजन ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी से आज चण्डीगढ़ में उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा इस मौके पर हल्के की गतिविधियों तथा लोगों की समस्याओं के बारे में बताया। इस संबंध में विनय महाजन ने बताया कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र धार कला में युवाओं को रोजगार देने के लिए पंजाब सरकार वहां पर किसी उद्योग की स्थापना करें ताकि इस क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए जिले से बाहर ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस पहाड़ी क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं है, जिसके कारण रोजगार को लेकर क्षेत्र के युवाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द खोला जाए ताकि मेडिकल स्टूडेंट अपने जिले में रहकर ही एमबीबीएस, बीडीएस की पढ़ाई कर सकें। उन्होंने कहा कि जिला पठानकोट में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की बहुत बड़ी जरूरत है व इसके बनने से जनता को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मिशन 2022 के तहत हलके के कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने विश्वास दिलाया कि हलका सुजानपुर की समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates