Latest News

अफोर्डेबल नी-रिप्लेसमेंट प्रोग्राम लांच,1.80 लाख में होगा नी रिप्लेसमेंट

चंडीगढ़, 11 अक्टूबर : संतोख मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल, चंडीगढ़ में सोमवार को अफोर्डेबल नी-रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की शुरुआत के तहत दोनों घुटनो का रिप्लेसमेंट इम्प्लांट सहित 1.80 लाख रुपये में उपलब्ध होगा ।अस्पताल के डायरेक्टर डॉ हरदीप सिंह संतोख ने बताया यह पैकेज केंद्र सरकार द्वारा तय दरों से भी कम है। उन्होंने आगे कहा कि, एडवांस ग्रेड 4 नी आर्थराइटिस के मरीज, जहां घुटने को बदलना ही एकमात्र विकल्प होता है , दोनों घुटनों को अफोर्डेबल नी रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत 1.80 लाख रुपये में बदलवा सकते हैं।
स्टेज 4 ऑस्टियो आर्थराइटिस (OA) को आर्थराइटिस की एक गंभीर स्टेज माना जाता है। स्टेज 4 ऑस्टियो के मरीज चलते हुए या जोड़ को हिलाने पर बहुत दर्द और परेशानी का सामना करते हैं।
ऑस्टियोआर्थराइटिस जोड़ों से संबंधित एक प्रमुख बीमारी है । शरीर में जहां दो हड्डियां आपस में जुड़ती हैं, उसे ज्वाइंट यानी जोड़ कहते हैं हड्डियों के अंतिम सिरे को सुरक्षित रखने के लिए एक प्रोटेक्टिव टिशु होता है, जिसे कार्टिलेज कहते हैं। जब किसी कारण से कार्टिलेज टूट जाता है या उसमें दरार पड़ जाती है तो इसके कारण हड्डियां आपस में रगड़ खाती हैं, नतीजतन दर्द, अकड़न या अन्य तरह की समस्याएं होती हैं । इस स्थिति को ऑस्टियोआर्थराइटिस कहते हैं । वैसे तो यह समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन आमतौर पर उम्रदराज लोगों को ज्यादा होती है । पेन किलर मेडिसन अस्थायी राहत देते हैं और इनका अत्यधिक उपयोग गुर्दे और हृदय को नुकसान पहुंचा सकता हैं, डॉ हरदीप ने बताया ।
उन्होंने कहा कि नी जॉइंट रिप्लेसमेंट जिसे नी रिसर्फेसिंग भी कहा जाता है, जीवन जीने की गुणवत्ता के लिए बेहतरीन टाइम टेस्टेड ऑप्शन है ।
1.80 लाख का पैकेज बुक करने के लिए मरीज संतोख अस्पताल 8558866846, 7009246455 पर कॉल कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates