आज दिनांक 30 मार्च 2021 को प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में प्रिंसिपल रमेश टॉक महासचिव चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रेस को बताया की 24 मार्च 2021 को चंडीगढ़ बीजेपी का एक समूह श्री अरुण सूट जी के नेतृत्व में चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर को चंडीगढ़ में चल रही एससी एसटी सर्टिफिकेट की प्रक्रिया को सरल कराने के लिए मिला
ज्ञात करा दे 1996 से यह मामला यूनियन मिनिस्टर और सोशल जस्टिस के सम्मुख कांग्रेस के समय में उठाया गया था इस मामले को लेकर चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन ने बार-बार सरकार को लिखा और धरना प्रदर्शन भी किए जिसकी वजह से केवल और केवल उन बच्चों का एससी एसटी सर्टिफिकेट बन सकता है जिनके पिता का पहले से ही यह सर्टिफिकेट बना हुआ है
याद करा दें कि जब से चंडीगढ़ में भाजपा की सांसद किरण खेर बनी है तब से चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन ने कम से कम चार पांच बार इस मामले को लेकर अपना मेमोरेंडम उनको सौंपा है मगर सांसद महोदय ने एक बार भी यह मामला चंडीगढ़ की तरफ से संसद में नहीं उठाया उनकी नजर में चंडीगढ़ के sc-st कोई मायने नहीं रखते अगर रखते तो वह इस मामले को संसद में उठाती!
और अब जबकि चंडीगढ़ में भाजपा का मेयर भी है भाजपा का सांसद भी है भाजपा के पार्षद भी हैं उसके बावजूद भी 4 साल गुजरने के बाद इन लोगों को एससी एसटी सर्टिफिकेट की याद आई है ज्ञात करा दें कि यह मामला डिप्टी कमिश्नर के बस का मामला नहीं है अब चंडीगढ़ के पार्षद और भाजपा के प्रधान श्री अरुण सूद जी इस मामले को डिप्टी कमिश्नर के साथ उठाकर सुर्खियां बटोर ना चाहते हैं क्योंकि सबको मालूम है के 2021 में चंडीगढ़ नगर निगम के इलेक्शन सर पर हैं और भाजपा ऐसी खबरें लगाकर लोगों को गुमराह करना चाहती है!
इस मामले पर चंडीगढ़ दलित वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री भगतराम दिसावर और महासचिव प्रिंसिपल रमेश टॉक और महासचिव श्री सुखराम जी श्री कुंडिया जी और अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लगातार इस पर काम किया है और इस प्रक्रिया को थोड़ा सा सरल कराया है लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए के बीजेपी ने एससी एसटी लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई काम नहीं किया खासकर एससी सर्टिफिकेट पर तो इस सांसद ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया
No comments:
Post a Comment