Latest News

सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका,

चंडीगढ़, सैक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा नानकसर साहिब में 45वां गुरमति समागम समारोह पूरे धार्मिक भावना से संपन्न हुआ। सुबह से ही संगत का आना आरंभ हो गया था, कीर्तन दरबार व दीवान सजा हुआ था। जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आए जत्थो ने संगत को गुरबाणी और शब्दों से निहाल किया। बाबा लक्खा सिंह ने श्रोताओं को शब्दों और गुरबाणी का महत्व समझाते हुए पंथ की राह पर चलने की अपील की। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और 50 के लगभग यूनिट इकट्ठे हुए। रक्त इकट्ठा करने वाली यूनिट ने बताया कि समय और स्टाफ की कमी के चलते बहुत सारे रक्त दाताओं को वापस भेजना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका, विश्व शांति और मानव कल्याण की बात करते हुए कोरोना से छुटकारा पाने की भी अरदास की। गौरतलब है कि सुबह से ही चाय, पकौड़े, बिस्कुट और लस्सी का लंगर चल रहा था। कुछ लोगों ने फल और आइसक्रीम भी बांटी जबकि दोपहर में संगत के लिए भोजन का भी प्रबंध था। नानकसर गुरुद्वारा के बारे में एक बात मशहूर है कि *पकता नहीं है लंगर फिर भी छकती है संगत* डेरा प्रमुख बाबा गुरदेव सिंह, बाबा लक्खा सिंह और गुरुद्वारा साहिब के सेवादार मास्टर गुरचरण सिंह, मनजीत सिंह कलसी, हरनेक सिंह सेखों, अमर टैक्स के प्रवीण कुमार और लुधियाना से गुरप्रीत सिंह के साथ गाँव दढ़वा से  सेवादार धर्मेंद्र सैनी ने भी गुरुद्वारा साहिब में अपनी सेवाएं प्रदान की। डेरा प्रमुख बाबा गुरदेव सिंह ने समागम के सफलतापूर्वक समापन पर सारी संगत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह अगले वर्ष के लिए सारी संगत को आमंत्रित करते हैं।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates