Latest News

त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राइडेंट पीसीए कप शुरू

पंजाब इलैवन ने रैस्ट ऑफ पंजाब रैड को विकेट से पराजित कर जीता पहला मैच

चंडीगढ, 15 मार्च   पंजाब में से नए क्रिकेट खिलाडिय़ों को उनकी प्रतिभा के मुताबिक क्रिकेट के खेल में बनता सम्मान दिलवाने के उदेश्य से त्रिकोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट ट्राइडेंट पीसीए कप आज से शुरू हो गया।  जो 26 मार्च तक चलेगा। 

टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आज गांधी मैदान अमृतसर में पंजाब इलेवन और रेस्ट ऑफ पंजाब-रैड की टीमों के बीच खेला गया।

पंजाब इलैवन ने रैस्ट ऑफ पंजाब रैड को विकेट से पराजित कर पहला मैच जीत लिया। 

सलामी बल्लेबाज अभिजीत ने केवल 96 गेंदों में 14 चौकों और छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। अभिजीत का साथ प्रभजोत सिंह ने देते हुए  73 गेंदों में चौकों की मदद से 58 रन बनाए। रेस्ट ऑफ पंजाब के गेंदबाज कशिश पानेजा ने 5.1 ओवरों में 21 रन देकर विकेट लिए।

रेस्ट ऑफ पंजाब-रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में विकेट खोकर 225 रन बनाए।  पारी का मुख्य आकर्षण 76 गेंदों में 82 रनों की तूफानी पारी थी जिसमें छक्कों और चौकों के साथ  बल्लेबाज सलिल अरोड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके साथ सुमीत शर्मा ने 62 गेंदों में 52 रन बनाएजिसमें चौके शामिल थे।

गेंदबाजी के मोर्चे परगेंदबाज अभिनव शर्मा ने 10 ओवर के स्पेल में 36 रन देकर 3 विकेट लिए।

रमनदीप सिंग ने ओवर के अपने छोटे स्पेल में 1 विकट लेकर 20 रन दिए।

मैच का अंतिम स्कोर

रेस्ट ऑफ पंजाब-रेड 50 ओवर में विकेट पर 225 रन

पंजाब इलेवन 37.1 ओवर में विकेट पर 227रन

मैन ऑफ द मैच: अभिजीत (पंजाब इलैवन) ने 96 गेंदों में 112 रन बनाए

यह ट्रिडेंट ग्रुप द्वारा पंजाब में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने के प्रयास में प्रायोजित चौथी प्रतियोगिता है और उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कई और टूर्नामेंट आयोजित करने का वादा किया है।

आगे खेले जाने वाले मैचो का विवरण

16-03-2021 पंजाब इलेवन बनाम पंजाब-ग्रीन। अमनदीप अकादमी ,एजीए अमृतसर

17-03-2021 आराम का दिन

 18-03-2021 रैस्ट ऑफ पंजाब रेड बनाम पंजाब  ग्रीन। एचडीसीएहोशियारपुर

19-03-2021 पंजाब इलेवन बनाम रैस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन। एचडीसीएहोशियारपुर

 20-03-2021 आराम का दिन

 21-03-2021 रैस्ट ऑफ पंजाब रेड बनाम रेस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन जीआरडी संस्थान में एलडीसीए लुधियाना

22-03-2021 पंजाब इलेवन बनाम पंजाब रेड। एलडीसीए लुधियानाहारा अकादमी

 23-03-2021 आराम का दिन

 24-03-2021 से 26-03-2021, फाइनल मैच (शीर्ष दो टीमें) पीसीए स्टेडियम पीसीए

नोट: - तीन फाइनल मैचों में से सर्वश्रेष्ठ से विजेता का फैसला। आवश्यकता होने पर ही तीसरा मैच खेला जाएगा।

 ट्राइडैंट पीसीए कप जीतने वाली विजेता टीम को लाख रूपए का नकद पुरस्कार व रनर अप टीम को लाख रूपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरिज़बैस्ट बेटस्मैनबैस्ट बॉलरबैस्ट फील्डर, 11-11 हजार के अलावा प्रत्येक मैच में 100 रन, 5 विकेटव कैच पकडऩे वाले खिलाडिय़ों को 11-11 हजार व प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दी मैच को भी पुरस्कृत करने के अलावा ट्राइडेंट ग्रुप ने खिलाडिय़ों के लिए कई राष्ट्र स्तरीय सुविधाएं इस टूर्नामैंट में मुहैया करवाई हैं।

बेस्ट ऑफ पंजाब टीम में 

विनय चौधरी (कप्तान)रोहन मरवाहाअभिजीत गर्गप्रभजोत सिंहआरूष सभ्रवालरमनदीप सिंहअकूल प्रताप पांडवअनमोल मलहोत्रा (विकेट कीपर)यशनप्रीत सिंहबलतेज सिंहअभिनव शर्मागुरविंदर भुल्लरगुरनूर बराड़पारथ अग्रवालतेजप्रीत सिंहगौरव चौधरी को चुना गया है। इस टीम के कोच दविंदर अरोड़ा होंगे। 

रेस्ट ऑफ पंजाब रैड टीम में 

गितांश खेहरा (कप्तान)मंदीपइंद्र सिंह बावानिहाल वडेराविश्वप्रताप सिंहकशिश पसनेजाकुंवर पाठकसलील अरोड़ा (विकेट कीपर)पुखराज मानसुमित शर्माइकजोत सिंह थिंदप्रीत दत्ताअभिषेक बाजाजजसइंदर सिंहसाहिल चंद्रदीपिन चितकाराहरतेजस्वी कपूर को चुना गया तथा रेस्ट ऑफ पंजाब रैड टीम के कोच रवनीत सिंह रिक्की होंगे।

 रेस्ट ऑफ पंजाब ग्रीन टीम में 

आशीष घई (कप्तान)नमन धीरविनय गर्गकरन चावलाअमन घुम्मणकमलजीत सिंह (विकेट कीपर)आशीष मलहोत्रातलविंदर सिंहअर्जुनप्रशांतहरजोत सिंहतरनप्रीत सिंहमनजिंदर सिंहआदित्य नारायण मेहतादमनदीप सिंहउज्जवल हंस को स्थान दिया गया तथा रेस्ट ऑफ पंजाब टीम के लिए मुनीश शर्मा को कोच नियुक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates