Latest News

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक स्पेशल कैंप लगाया गया

चंडीगढ़,  23 मार्च:आज यहां सेक्टर 45 के सिविल अस्पताल में  कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक स्पेशल कैंप लगाया गया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 45 सी, मकान बचाओ समिति चंडीगढ़   और सिविल अस्पताल सेक्टर 45 के एसएमओ डॉ राजीव के सहयोग से वैश्विक महामारी करोना के एंटीडोज टीकाकरण का कैंप लगाया । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद बतौर मुख्य अतिथि  उपस्थित हुए। कैंप की शुरुआत आरडब्लूए सेक्टर 45 सी के अध्यक्ष कमल शर्मा के टीकाकरण के साथ शुरू हुआ। आज लगाए गए इस विशेष कैंप के दौरान सेक्टर 45 सी और आसपास के लगभग 48 लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाया। कैंप के दौरान मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रधान अरुण सूद ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों को बढ़-चढ़कर कोरोना वैक्सीनेशन करवाने को लेकर जागरूक किया। इस मौके पर भाजपा के
 जन जागरण टीकाकरण  अभियान के प्रदेश संयोजक  प्रिंस बंदूला,  जिला अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पांचाल, एरिया काउंसलर  कनवर राणा, मंडल अध्यक्ष बॉबी गुजराल, मकान बचाओ समिति के जनरल सेक्टरी प्रदीप यादव, समिति के सलाहकार अविनाश चंद्र धवन ,सुभाष पटियाल,  सुभाष गुप्ता ,सूरज कोहली ,कोमल चंद, सुनील भल्ला ,मुकेश ठाकुर ,संजीव शर्मा, हैप्पी और अन्य  सेक्टर वासी शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates