Latest News

मास्टर आफ फिजीयोथेरेपी कोर्स (एमपीटी) की शुरूआत,

Chandigarh:स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) ने भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक प्रोफेसर विवेक लाल को छात्रो की मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए पुनः ज्ञापन सौपा। जिसमे मास्टर आफ फिजीयोथेरेपी कोर्स (एमपीटी) की शुरूआत, छात्रो को पढाने के लिए मूल अध्यापक गण,छात्रो की मुलभूत सुविधा के लिए क्लासरूम ,सेमिनार रूम, इंटर्नशिप वाले छात्रो के स्टाइपंड में वृद्धि  एवं अन्य  कुछ  कोर्स में फिजीयोथेरेपी छात्रो को इजाजत देने जैसी मूलभूत मांगो पर अपना ज्ञापन सौपा। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि वह मा0 प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जी को भी इस विषय पर ज्ञापन सौप चुके है और वह उनसे अनुरोध करते है कि छात्रो की मूलभूत मांग पूरी की जाए जिससे यह छात्र देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दे सकें। वह पीजीआई प्रशासन  से भी अनुरोध करते है कि छात्रो को उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराई जाए, एमपीटी कोर्स की शुरूआत अत्यंत ही आवश्यक है और इसके लिए  एसएपीटी इंडिया कई बार पीजीआई प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुकी है अगर इस सिलसिले में कदम नही  उठाए गए तो छात्रो का भविष्य अंधकार में होगा और इसका दुष्प्रभाव मरीजों के इलाज पर पढेगा। यह मांग 1996 से हैं और 30 साल से छात्र  इनसे वंचित है इसलिए मा0 प्रधान मंत्री , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री , पीजीआई चंडीगढ के निर्देशक एवं पीजीआई प्रशासन  छात्र हितो में जल्द से जल्द  कदम उठाए।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates