Latest News

खेल में दिलचस्पी रखने वाले लोग और युवाओं का आई आर बी कॉम्प्लेक्स सारंगपुर में तांता लगा रहा

Chandigarh:कल आई आर बी कॉम्प्लेक्स सारंगपुर चंडीगढ़ में महाराजा रणजीत सिंह टूर्नामेंट का समापन  महामहिम राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय बनवारी लाल पुरोहित द्वारा किया जायेगा।
महाराजा रणजीत सिंह एरिना पोलो के दूसरे दिन भी खेल में दिलचस्पी रखने वाले लोग और युवाओं का आई आर बी कॉम्प्लेक्स सारंगपुर में तांता लगा रहा।हर एक गोल पर खिलाड़ियों को वाहवाही तालियों की आवाज से मैदान में गूंजती रही।हर गोल पर पर उत्साह का लगातार बढ़ना,आम लोगों की इस खेल के प्रति दिलचस्पी दर्शा रहा था।
आज कुल पांच मैच खेले गए।
मुकाबला इस प्रकार रहा
1.RVC vs Chandigarh Polo club  3-2
2.Gurgaon vs ASC  3-5
3.Cavalry vs RVC।  3-3
4.Chandigarh Polo Club vs Gurgaon  3:2
5.Cavalry vs ASC    6:0
टॉप स्कोरर टीम। कैवेलरी रही जिसने आज कुल 9 गोल किए
कल आखिरी दिन होगा ।ग्रैंड फिनाले होगा।महाराजा रणजीत सिंह टूर्नामेंट का समापन दिन जिसमें महामहिम राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय बनवारी लाल पुरोहित मुख्य अतिथि के तौर पर पधारेंगे और इस टूर्नामेंट का समापन करेंगे

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates