चंडीगढ़, 10 फरवरी। ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन की एक बैठक शुक्रवार को आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7 में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से मार्च माह में होली मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन पर फैसला लिया गया।
ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन बीते वर्षो की तरह इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन करेगी यह आयोजन आर्य समाज मंदिर सेक्टर 7 में किया जाएगा जिस की तिथि की घोषणा जल्द कर दी जाएगी पदाधिकारियों का कहना है की ऑनलाइन मीडिया एसोसिएशन अपनी पारंपरिक सभ्यता को प्रमोट करने तथा त्योहारों के महत्व को उजागर करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का समय-समय पर आयोजन करती रहती है। मीटिंग के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि ऑनलाइन मीडिया से जुड़े कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर वह चंडीगढ़ प्रशासन सहित पंजाब एवं हरियाणा के अधिकारियों सहित मंत्रियों से भी मुलाकात करेगी ताकि इंटरनेट की बढ़ती व्यापकता को देखते हुए डिजिटल मीडिया से जुड़े कर्मचारियों को मान-सम्मान व अधिकार मिल सके।
मीटिंग के दौरान यह भी फैसला लिया गया कि संस्था को और मजबूत करने के लिए देश भर के अन्य राज्यों में भी जल्द ही नए पदाधिकारियों की घोषणा की जाएगी ताकि पूरे देश भर में डिस्टल मीडिया से जुड़े पत्रकारों एवं संस्थानों को सहयोग मिल सके।
No comments:
Post a Comment