Latest News

भारत में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों का हाल : एडवोकेट विवेक हंस गरचा

चंडीगढ़. (     ) न्यू कांग्रेस पार्टी के केन्द्रिय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने देश में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों, सरकारी सुविधाओं से वचिंत रखना उनकी बहु-बेटियों से 'बलात्कार', बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा, सामाजिक अत्याचार करना आदि पर गम्भीरता से विचार किया | एडवोकेट विवेक हंस गरचा का कहना है कि देश के राष्ट्रीय राजनीतिक दल उन्हें केवल वोट - बैंक के लिए इस्तेमाल करते हैं। उन सत्ताधारी पार्टियों ने उनके विकास की ओर कतई ध्यान नहीं दिया | अगर आज उनका वजूद है तो उनकी अपनी मेहनत और बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के संविधान में उनके द्वारा दिलवायें गये अधिकारों का असर है परन्तु आज देश को आजाद हुए 70 साल हो गये हैं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों की उन्नति न के बराबर है।
न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के केंद्रीय अध्यक्ष एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासी समुदाय की राजनीती करने का फ़ैसला लिया है | उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासी समुदाय के नेताओं से अपील की है कि न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का उचित समर्थन करें और साम्प्रदायिक राजनीतिक दलों से सावधान रहें |

न्यू कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासी समुदाय के नेता गण लालच में फंस कर उन राजनीतिक पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं, जो पार्टियां अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों का शोषण कर रही हैं और विशेष प्रकार की नितियों से उन्हें राजनीति से दूर रख रही हैं पंजाब में शराब माफिया सरेआम अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों के हाथ - पैर काट रहें हैं | राजनीतिक शराब माफिया सरेआम अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों के हाथ-पैर काट रहे हैं और लोगों को मारने की धमकीयां दे रहे हैं सत्ताधारी सम्प्रादायिकता  उनके खिलाफ कार्यवाही करने में असमर्थ दिखाई दे रही हैं। एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि चंडीगढ़,पंजाब, हरियाणा व हिमाचल की हर कलौनी, गांव, बस्ती में जा कर अनुसूचित, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासीयों को जागरुक करेंगे और उन्हें एक मंच पर लाने का प्रयत्न करेंगे। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासी समाज के शिक्षित नेताओं से अपील की है कि मिलकर पूँजीपति पार्टियों का बहिष्कार करें और एकजुट होकर कार्य करें | ताकि इन अवसरवादी नेताओं का दमन करके  अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व आदिवासियों की एक अलग पहचान बनाये | अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग, आदिवासी लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए यह देश उनकी पूँजी है | बाकि तो विदेशी जातियां दूसरी सरहदों से आई  हुई हैं |

[केन्द्रिय अध्यक्ष]
"न्यू कांग्रेस पार्टी" (NCP)
एडवोकेट विवेक हंस गरचा
+919988538929

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates