Chandigarh:सेवा भारती द्वारा सेवा धाम परिसर में लोहड़ी उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि सिलाई,ब्यूटी पार्लर,कंप्यूटर केंद्र तथा शिशु पालन केंद्र सेक्टर 29 के बच्चों ने सेवा धाम मे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।कंप्यूटर केंद्र का शिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विवेकानंद जयंती पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती पंजाब के अध्यक्ष श्री अमृत सागर जी ने उपस्थित जन समुदाय को लोहड़ी के महत्व तथा सेवा भारती के उद्देश्य के बारे में जानकारी दें दी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में श्री विनय कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय प्रबंधक h.a.l. तथा सेवानिवृत्त चीफ इंजीनियर श्री चरणजीत राय भी उपस्थित रहे। सेवा भारती की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता भट्ट ने चंडीगढ़ में चल रहे सेवा प्रकल्प की जानकारी दी। महामंत्री नरेंद्र पांडेय ने बताया कि सेवा भारती के सभी केंद्रों राम दरबार, मलोया, फैदा,सेक्टर 43, वुडैल,सेक्टर 33 आदि केंद्रों पर भी लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया गया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत, गिद्धा, भांगड़ा इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
No comments:
Post a Comment