चंडीगढ़, 11 जनवरी 2023:श्री गुरु रामदास भवन में आज डायग्नोस्टिक सेंटर एम फाइन व लाइफ सेल का विधिवत शुभारंभ किया गया l
लाइफसेल डायग्नोस्टिक्स, देश की अग्रणी डायग्नोस्टिक्स चेन और एनीप्लॉयडीज की प्रीनेटल स्क्रीनिंग और नॉनकैंसर कैरियोटाइपिंग में मार्केट लीडर ने एमफाइन के साथ साझेदारी में चंडीगढ़ में अपनी लैब खोली है है। -चैनल स्वास्थ्य सेवा मंच। यह विस्तार क्षेत्र में उनकी ऑफलाइन उपस्थिति को बढ़ाएगा, क्योंकि प्रयोगशाला चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, डेराबस्सी और खरड़ जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के प्रमुख क्षेत्रों में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करेगी। प्रयोगशाला में सभी पैथोलॉजी परीक्षणों के लिए नमूना संग्रह के साथ-साथ सहायता प्राप्त टेली-परामर्श, पड़ोस के केंद्रों पर इमेजिंग/रेडियोलॉजी परीक्षणों के लिए बुकिंग और दवाओं की होम डिलीवरी की सुविधा है।
No comments:
Post a Comment