Latest News

अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से महाराजा अग्रसेन 5145वीं जयंती मनाई

चंडीगढ़, 10 अक्तूबर,अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से आज यहां सेक्टर 30 स्थित अग्रवाल भवन में महाराजा अग्रसेन 5145वीं जयंती समारोह मनाया गया। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को समर्पित इस समारोह में हरियाणा विधान सभा के स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में महाराजा अग्रसेन के आपसी भाईचारे और प्रेम के संदेश को लेकर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि आज से लगभग साढ़े पांच हज़ार वर्ष पहले महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद का संदेश दिया था, जिसके तहत समाज में एक दूसरे की सहायता करके उसके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की इसी धारणा को लेकर एक दूसरे की सहायता के लिए अग्रवाल समाज में 'एक ईट-एक रुपया' प्रथा शुरू हुई थी। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता ज़ाहिर की कि महाराजा अग्रसेन की ओर से दिखाए गए रास्ते पर चल कर व उनके संदेश का पालन करते हुए, अग्रवाल समाज में यह धारणा आज भी कायम है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की जयंती को लेकर सभी को बधाई दी और अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से अग्रवाल समाज के साथ साथ समाजिक भलाई के अन्य क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को समर्पित समारोह के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने वाली होनहार बेटियों को सम्मानित किया। इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के परीक्षा में 69 रैंक हांसिल करने वाली डाक्टर अक्षिता गुप्ता समेत आशिया जिंदल, दिवेना बंसल, लक्षणया जिंदल, मुस्कान अग्रवाल, शुब्रा मित्तल और रोहित कुमार गोयल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समाज सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले ईश्वर चंद बंसल, अनुराग अग्रवाल और शिव चरण गुप्ता को भी मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष नंद किशोर गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन 5145वीं जयंती को लेकर बधाई दी। उन्होंने अग्रवाल सभा चंडीगढ़ की ओर से करवाए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी दी। अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के प्रेस सचिव डाक्टर शेखर सी जिंदल ने बताया की इस साल महाराज अग्रसेन जयंती समारोह को देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के जश्न के साथ साथ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' को समर्पित किया गया। उन्होंने बताया कि आज रविवार को महाराजा अग्रसेन 5145वीं जयंती समारोह का शुभारंभ सुबह 8 बजे हवन यज्ञ से किया गया और इसके बाद मुख्य अतिथि श्री ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से ज्योति प्रचंड करने के बाद ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने ने बताया की इसके इलावा समारोह के अग्रवाल भवन परिसर में पीजीआई की ब्लड बैंक सोसाइटी के सहयोग से एक रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस रक्त दान शिविर में 80 लोगों ने रक्त दान किया। समारोह के दौरान कोरोना को लेकर प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया गया। कोरोना कारण सावधानी के तौर पर सादे ढंग से आयोजित किये गए इस समारोह की चंडीगढ़ पुलिस के एसपी (ऑपरेशन) श्री केतन बंसल (आईपीएस) ने अध्यक्षता की और हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्य सचिव श्री धर्मवीर बतौर वशिष्ठ अतिथि उपस्थित हुए। इसके इलावा समारोह के दौरान अग्रवाल सभा चंडीगढ़ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल गुप्ता, महासचिव सुनील गुप्ता सहित सभा के अन्य मेंबर और अग्रवाल समाज के गणमान्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates