चंडीगढ़,Feb,14:- ज्योतिष विद्या क्षेत्र में 04 वर्ष तक लोगों में अपनी विशेष पहचान बना चुके लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चण्डीगढ ने अपनी स्थापना के 04 वर्ष पूरे कर लिए है और पांचवे वर्ष में प्रवेश पर इसी खुशी के पलों को आज संस्थान के पदाधिकारियों व स्टूडेंट्स द्वारा केक काटकर सैकटर 20-C में सेलिब्रेट किया गया। इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर व चेयरमैन ज्योतिषाचार्य रोहित कुमार, प्रेसिडेंट वीना शर्मा और वाईस प्रेसिडेंट पीयूष कुमार सहित स्टूडेंट्स व अन्य आदरणीय लोग भी उपस्थित थे।
ज्योतिषाचार्य वीना शर्मा और जयोतिषाचार्य रोहित कुमार ने बताया कि ज्योतिष विद्या के क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाने के इच्छुक लोगों के लिए आज से 04साल पहले इस संस्थान की शुरुआत की गई थी। हालांकि शुरू के वर्षों में कुछ दिक्कतें जरूर आई, लेकिन बीतते समय के साथ विधार्थियों का रूझान बढ़ता गया। उन्होंने बताया कि संस्थान में वैदिक ज्योतिष, टैरो, अंक शास्त्र, वास्तु शास्त्र और वैदिक ज्योतिष विद्या की शिक्षा दी जाती है।
No comments:
Post a Comment