स्टार अकेडमी ने करवाया सबसे बड़ माॅडलिंग शो: (वण्डर माडल 2021)
स्टार अकेडमी द्वारा पारस डाउनटाउन स्क्वायर माॅल जिरकपुर मे एक माडलिंग
शो करवाया गया , जिसमे पूरे भारत के लगभग 70 मॉडल्स ने भाग लिया ।
जिसमे मेहर कौर गिल , विकी राणा , गगन रन्धावा तथा मिली गर्ग ने जज की भूमिका निभाई ।
समाज सेवी सोनू सेठी बतौर मुख्य अतिथि के रूप आए।
इनके
अलावा डायरेक्टर प्रमोद शर्मा राणा जी , रोहित शर्मा जी, विमल चोपडा जी,
स्वराज संधू जी , नरेश सिंगला जी , जस्सी कमरिया जी , मोहन मग्गू जी ,
निखिल मेहता जी , बलजीत सिंह जी स्पेशल सेलिब्रिटी गेस्ट थे।
रवी शर्मा जी, अमन सैनी जी , नितिश सिंगला जी , पूनम सेहगल जी , मीनाक्षी जैन जी , प्रतिभा जी बतौर मेहमान आए। अंजलि आस्था तथा
अंजेलिका पिपलानी ने स्टेज सम्भाला तथा जी टीवी फेम रुची महाजन सेलीब्रिटी गेस्ट थीं। ओमिका सचदेवा शो स्टौपर थी।
दीवा
, किलर , नौटी किड्स, फैंसन स्कौट ने ड्रेस दिया था, अमाया फूड पार्टनर
थे , ओमिका गिफ्ट , मानवी प्रोडक्शन , गेम जोन , रवी इन्टीरियर , स्पौसर
थे।
विजेता बच्चे जूनियर में आरव तथा नवजोत प्रथम , रोशिता और पुलकित द्वितीय तथा शैस ,अमायरा और यशिका तीसरे स्थान पर रहे ।
कैटोगरी बी मे लव और पूजा प्रथम , अमन और अनाया द्वितीय तथा पुनीत, नवीन, खुशी तथा नूर तीसरे स्थान पर रहे ।
स्टार अकेडमी की डायरेक्टर प्रिया सिंह ने सबका धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment