Latest News

मैढ़ राजपूत समाज से जुड़े हर व्यक्ति के भले के लिए काम करेंगे : महिंदर सिंह

चण्डीगढ़ : मैढ़ राजपूत सभा के चुनाव में प्रधान पद के लिए हाथ आजमा रहे महिंदर सिंह ने सभा के सदस्यों से चुनाव अभियान के दौरान वादा किया कि वे यदि जीते तो समूह सदस्यों एवं मैढ़ राजपूत समाज से जुड़े हर व्यक्ति के भले के लिए काम करेंगे तथा समाज में एकता और भाईचारे की लहर व जागृति लाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर उनकी  टीम को मौका दिया जाता है तो एक ऐसा माहौल बनाया जाएगा जहां हर सदस्य को उचित सम्मान दिया जाएगा एवम  उसको पूरे आदर सहित अपनी बात रखने को अवसर मिलेगा। इसके अलावा मैढ़ राजपूत समाज की आन, बान और शान को गरिमा के साथ पुनर्जीवित करने की हर संभव कोशिश करेंगे। ईर्ष्या या नीचा दिखाने की जैसी प्रवृति को कोई जगह ही नहीं होगी क्योंकि हमारा मुख्य ध्यान सर्वांगीण विकास होगा।
पेशे से व्यवसायी महिंदर सिंह सावन ज्वेलर्स के मालिक हैं व पढ़े लिखे उम्मीदवार हैं। वे एमए (इकोनॉमिक्स), एलएलबी, डी. फिल इन गांधियन फिलोसॉफी हैं। उनके पास अभी कुछ माह से सभा के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार था जिसके दौरान उन्होंने मैढ़ राजपूत भवन का उत्तम तरीक़े से नवीकरण कराया।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates