Latest News

परिजनो नें अस्पताल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Chandigarh,11.2.2021,शशि शंकर तिवारी नें बताया की जनरल अस्पताल सेक्टर 16 मे मृतक हरी चंद्र उम्र 20 साल के पिता रामदेव तिवारी नें अपने बेटे को गर्दन मे दर्द होनें के कारण दिनांक 10.2.2021 को एमेर्जेस्न्सी सेक्टर 16 अस्पताल मे भर्ती करवाया था।
जो उनका आरोप था की डॉक्टर कल से ही लापरवाही कर रहे थे।
जिस वजह से हरीचंद्र की तबीयत और भी ज्य़ादा खराब हो गई।
जो सीनियर डॉक्टर से  प्रार्थना करते रहे की मेरा बेटा हरी चंद्र दर्द से कराह रहा है। उसको जल्दी  दवाई की जरूरत है।

डॉक्टर खुद आने के बजाय स्टूडेंट डॉक्टर को भेज दिए।
जो स्टूडेंट डॉक्टर थे उन्हों नें कहाँ की इसकी साँस मे दिक्कत है और  आक्सीजन लगाने की जरूरत है ।
जो मौके पर आक्सीजन खत्म हो गया था। 

सीनियर डॉक्टर से कहाँ गया की आक्सीजन मंगवा दो क्योंकि उसके साँस मे भी दिक्कत आ रही है।

2 घंटे तक आक्सीजन नही आया। जिसके कारण मेरे बेटे नें दम तोड़ दिया। यह खबर सुनकर शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी मौके पर आए एवम सारा जायजा लेने के बाद,डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत
थाना प्रभारी सेक्टर 17 राम रत्न शर्मा
एवम डायरेक्टर 16 श्रीमती अमनदीप कंग को दी।

दोषी डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की, जो दोनो अफसरों नें आश्वाशन दिया की, पूरे केस की जांच करके दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।

इसके बाद मृतक के परिजन काफी संख्या मे अस्पताल मे इकठे होकर शशि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन किया। और दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

जो लोगो को संबोधित करते हुए एस. एस तिवारी नें कहाँ की जनरल अस्पताल  प्रशासन की लापरवाही से    आए दिन कोई ना कोई हादसा हुए रहता है।

चंडीगढ़ प्रशासक से मांग किया की जनरल अस्पताल सेक्टर 16 के दोषी डॉक्टर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। 

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates