Chandigarh:आई.पी.एस. वाई. पी. कुमार को न्याय दो” के आह्वान पर आज सेक्टर 17 प्लाज़ा, चंडीगढ़ में एक विशाल कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस मार्च में हर समाज, हर वर्ग, और हर आयु वर्ग के लोग एकजुट होकर शामिल हुए — सभी ने अपनी उपस्थिति से यह संदेश दिया कि जब बात न्याय और ईमानदारी की हो, तो समाज एक स्वर में खड़ा होता है।
लोगों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और तख्तियाँ लेकर आई.पी.एस. वाई. पी. कुमार को श्रद्धांजलि दी और माँग की कि — हरियाणा के डी.जी.पी. की तुरंत गिरफ्तारी हो और रोहतक के एस.पी. को तत्काल बर्खास्त किया जाए।
सचिन गालव ने कहा, “यह आंदोलन किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस व्यवस्था के खिलाफ है जो सच्चाई को कुचलने की कोशिश कर रही है। जब तक आई.पी.एस. वाई. पी. कुमार को न्याय नहीं मिलता, यह लौ बुझने नहीं दी जाएगी।”
न्याय के इस शांतिपूर्ण आंदोलन ने यह साबित किया कि ईमानदार अफसर के साथ पूरा देश खड़ा है।
यह लौ तब तक जलती रहेगी जब तक न्याय नहीं मिलता।
No comments:
Post a Comment