Chandigarh:सेक्टर 37 कम्युनिटी सेंटर में एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लगभग 07 उन सदस्यों का, जो कि अक्टूबर के महीने में पैदा हुए थे,उत्साह और जोश के साथ जन्मदिन मनाया। एसोसिएशन के सदस्य सुरिंदर वर्मा ( जिनका जन्मदिन भी मनाया गया था), ने बताया कि क्योंकि वह भी अक्टूबर में ही पैदा हुए थे इसीलिए उन्होंने सभी सदस्यों से कहा कि वह अपने जन्मदिन को तो मानते हैं, लेकिन इस बार अपने उन सदस्यों के जन्मदिन को भी मनाएंगे जो इसी अक्टूबर के महीने में पैदा हुए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह तंबोला से हुई और इसके बाद केक काटकर सुरेंद्र वर्मा न केवल अपना बल्कि अपने साथियों का जन्मदिन भी मनाया। सभी सदस्य बहुत उत्साहित और जोश में थे उन्होंने कहा कि यह इत्तेफाक नहीं की दीपावली का त्योहार और यह सेलिब्रेशन लगभग एक साथ आए। त्योहारों के कारण जोश और उत्साह के साथ इस आयोजन ने उनके अंदर जिंदगी जीने की नई उमंग पैदा कर दी है।
संगठन की अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा और सेक्रेटरी वीरेंदर शर्मा ने जमकर सुरेंद्र वर्मा की तारीफ की। इसके बाद जमकर धमाल मस्ती हुई पुराने गानों पर डांस किया और गाकर भी सुनाये।
समारोह के अंत मे सभी सदस्यों ने फुलझड़ी जलाकर एकदूसरे को दिवाली की मुबारकबाद दी।
No comments:
Post a Comment