पंचकूला,: छट पूजा के अवसर पर पुरुषोत्तम दास रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा  अन्न भंडारा इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1, पंचकूला में भक्ति और सेवा भाव से आयोजित किया गया।
भंडारे की शुरुआत भगवान सूर्य देव और माता छठी माई के नाम से हुई, जिसके बाद सैकड़ों जरूरतमंदों और राहगीरों को प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया। इस अवसर पर व्रतधारी महिलाएं भी उपस्थित हुईं और भोजन ग्रहण कर अपना व्रत खोला।यह ट्रस्ट का 188वां भंडारा था ।
ट्रस्ट के संस्थापक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने इस अवसर पर कहा कि छट पूजा सूर्य उपासना और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का पर्व है। इस दिन की सुबह भक्त उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं और अपने परिवारों की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। अन्न भंडारा सेवा इसी भावना का हिस्सा है, जिसमें हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समाज का कोई भी वर्ग भूखा न रहे। इस सेवा के माध्यम से हम सामूहिक कल्याण, परस्पर सहयोग और मानवीय संवेदनाओं को मजबूत बनाने का प्रयास करते हैं। विशेषकर ऐसे दिनों में जब श्रद्धालु उपवास और पूजा में संलग्न रहते हैं, तो भंडारा उनके लिए आशीर्वाद और प्रेरणा दोनों का स्रोत बनता है। 
भंडारे के आयोजन में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, सुरेश जांगड़ा और निधि संधु विशेष रूप से उपस्थित रहे और ट्रस्ट के सदस्यों के साथ सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लिया।
 
 
 
No comments:
Post a Comment