Latest News

20वां के.डी. शर्मा मेमोरियल वजीफा पुरस्कार समारोह सम्पन्न

झज्जर ,चंडीगढ़ ,पंचकूला:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बादली में स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित *20वां के.डी. शर्मा मेमोरियल वजीफा पुरस्कार समारोह* शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायी आयोजन बनकर उभरा। समारोह में शिक्षा, प्रशासन और समाज के विभिन्न वर्गों से आए गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को वजीफा, सम्मान पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी के परिवार के सभी सदस्य समारोह में उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों को स्वर्गीय शर्मा जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी, जो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में डायरेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने अपने जीवनकाल में लगभग 800 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की — वह भी बिना किसी भेदभाव और निस्वार्थ भाव से। उनके कार्यों ने शिक्षा और रोजगार के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त किया।

समारोह में वक्ताओं ने स्वर्गीय शर्मा जी के जीवन मूल्यों — ईमानदारी, नेतृत्व, निष्ठा और सेवा भावना — को विस्तार से रेखांकित किया। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

समारोह का समापन स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया, और सभी ने उनके आदर्शों का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

समारोह में हवन का कार्य स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी के परिवार के सदस्यों ने निवास स्थान पर किया। उनकी आत्मा की शांति के लिए मंत्रोच्चारण और आहुति दी, जिससे उनके जीवन और सेवा के प्रति श्रद्धा प्रकट हुई और समारोह का आध्यात्मिक महत्व बढ़ा।

**स्वर्गीय के.डी. शर्मा जी का जीवन, सेवा और आदर्श आज भी एक जीवंत प्रेरणा हैं — जो आने वाली पीढ़ियों को सतत दिशा देते रहेंगे।**

इस वर्ष विद्यालय की आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कक्षा आठवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता:
1. नैतिक, पुत्र श्री संजय
2. भविष्य, पुत्र श्री महेश

कक्षा दसवीं में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता:
1. अनुज, पुत्र श्री सतीश कुमार – 394/500
2. दीपांशु, पुत्र श्री सुरेन्द्र सिंह – 377/500

ऑलराउंडर छात्र:
• शुभम, पुत्र ओमप्रकाश

समारोह में विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे, जिनमें प्राचार्य श्रीमती स्नेहलता जी, प्रदीप कुमार, अंजू देवी, रवि कुमार, महेंद्र सिंह, डीपी शमशेर सिंह, मंजू देवी और मीनाक्षी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates