Chandigarh:ट्राई सिटी में पहली बार एन.के और के.डी प्रोडक्शन के डायरेक्टर नेहा खन्ना, दीपक गोयल और कैरव खुराना ने आयोजन किया एक शो जिसमे एक नई सोच के साथए वे ऑफ शाइन फैशन फिएस्टा मंच किन्नर समाज को देने की ठानी और साथ ही किनर परिवार के साथ खुशियों की लोहड़ी मनाई गई। इस शो के चीफ गेस्ट रहे मैडम रवीना जी सिमरन जीरंजीता मेहता जी शो मे एन.के प्रोडक्शन की ब्रांड एंबेसडर रही चाइल्ड आर्टिस्ट अन्य शर्मा और साथ ही के.डी प्रोडक्शन के ब्रांड एम्बेसडर रहे मॉडल & एक्टर कैरव खुराना।
और इस शो मे डिजाइनर ने & किन्नर समाज से बहुत सी मॉडल ने भाग लिया। लवली जान ,प्रीत रूबीना,बेबो, कैश,सलीना और भी काफी मॉडल ने भाग लिया।
जिन्हे डिजाइनर की ड्रेस ने एक नया रूप दिया ।
डिजाइनर अक्षत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा , जैक, इलेक्सियर।
बहुत से स्पेशल गेस्ट भी शामिल रहे जिनकी वजह से ये शो सक्सेस रहा ।
एन.के और के.डी प्रोडक्शन ने कहा की हर बार इसी तरह किन्नरो की लोहड़ी सेलिब्रेट की जाए और वो इस सोच को यही इस शो तक ही सीमित नहीं रहेगें आगे आने वाले टाइम में हर बार एक नए प्लेटफॉर्म के साथ आएंगे तहे दिल से सबका शुक्राना किया
नेहा खन्ना दीपक गोयल और कैरव खुराना ने कहा ये शो सक्सेस आप सबकी वजह से हुआ।
स्पेशल थैंक्स गौरव गोयल को कहा ।
No comments:
Post a Comment