Latest News

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन ने ट्रैफिक पुलिस को सौंपी रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट

 चंडीगढ़:-यातायात नियमों के प्रति जन साधारण को जागरूक करने के उद्देश्य से चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक अवेयरनेस माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार सेक्टर 23 के चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के डी एस पी जसविंदर सिंह के मार्गदर्शन में समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस को रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट का वितरण किया गया।

  ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौजूदा समय मे ट्रैफिक शहर की सबसे बड़ी समस्या है। इसे दूर करने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं। व्यापारियों, स्कूल प्रबंधन और स्वयंसेवी संगठनों के साथ बातचीत करके ट्रैफिक की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कई बार यातायात संभालने में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों की भीड़ में खो जाते हैं। उनके नजर न आने की वजह से लोग उनकी गैर मौजूदगी समझते हैं। इससे ट्रैफिक बेलगाम होकर दौड़ने लगता है, जिससे जाम की स्थित बन जाती है। इसलिए रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट बेहद फायदेमंद रहेगी।

ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार का कहना है कि रात के वक्त ट्रैफिक पुलिस दूर से नजर नहीं आती है। इसकी वजह से आउटर रोड पर भारी वाहन नो एंट्री में घुस जाते हैं। कई बार पुलिसकर्मी रोड एक्सिडेंट का भी शिकार हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रात में ट्रैफिक की ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट पहनना इस हिसाब से अच्छा कदम रहेगा।

ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बताया कि चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रात के समय और भारी ट्रैफिक आवागमन के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी कई बार दिखाई नही पड़ते थे। इस रेडियम रिफ्लेक्टर जैकेट को पहन उनकी मौजूदगी दूर से ही पता चल जाएगी। दूसरा यह जैकेट उन्हें सर्दियों के मौसम में ठंड से भी बचाएगी।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates