चंडीगढ़:-स्वच्छ और ग्रीन दिवाली अभियान के तहत वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में पर्यावरण बिभाग चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति, और स्वरमनी युवा कल्याण एसोसिएशन एवम लायंस एजेंसी के सहयोग से आज सफाई कर्मियों को दीया, बाती और सरसों के तेल की बोतल के पैकेट बांटे गए।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने बताया कि एक स्वच्छ और हरी दिवाली को बढ़ावा देने की भावना के उद्देश्य से सफाई कर्मियों और गरीब व जरूरतमंद निवासियों को दीया , बाती और तेल के पैकेट वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । यह पहल "स्वच्छ और ग्रीन अभियान" का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शहर निवासियों को एक पर्यावरण अनुकूल और जिम्मेदार तरीके से दिवाली का जश्न मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है। पर्यावरण विभाग चंडीगढ़ और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति इस अभियान मे सह्योगी है।स्वरमनी युवा कल्याण एसोसिएशन के संचालक रोहित और लायंस एजेंसी के मैनेजर शिवेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे पर्यावरण की रक्षा करने और हमारे समुदाय के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए एक क्रैकर्स मुक्त और ग्रीन त्यौहार के महत्व पर जोर दिया जा रहा है । उन्होंने आगे कहा कि क्लीनर, ग्रीनर और अधिक टिकाऊ दिवाली उत्सव के संदेश को फैलाने में वो सदैव प्रयासरत रहेंगे।
No comments:
Post a Comment