चंडीगढ़ महिलाओं को माहवारी में इन्फेक्शन और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने गांव अटावा के आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 24 में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर 42 शाखा से श्रीमती किरण दीप कौर और समाज कल्याण विभाग के सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान 100 से अधिक महिलाओं को 2 पैड के सेनेटरी पैड सेट वितरित किए गए।
पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने महिलाओं को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए
कहा कि महिलाओं के बीच स्वच्छता प्रथाओं के बारे में जागरूकता लाने और मासिक धर्म के दौरान स्वस्थ और आरामदायक रहने में मदद मिले, इस बारे स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ अन्य विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई ।
समाज कल्याण विभाग के धरमशीला ने माहवारी और इन्फेक्शन, हाइजीन और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए, उसके बारे में जागरूक किया। उन्होंने भी औरतों को महावारी के दौरान क्या-क्या करना चाहिए उसके बारे बताया और भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से सभी औरतों को स्टेफ्री के पैकेट बांटे गए।
No comments:
Post a Comment