चंडीगढ़:-राजकीय उच्च विद्यालय, सैक्टर 53 में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आज समापन हो गया। माननीय जसवीर सिंह बंटी (क्षेत्र परामर्शदाता )मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित किया तथा खेलो का जीवन में महत्व को समझाया।इस दौरान उन्होंने विजेता बच्चो को सम्मानित किया।
इस खेल महोत्सव के दौरान 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, सेक रेस ,लेमन रेस,लॉन्ग जंप, हाई जंप और टग ऑफ वॉर सहित अन्य कई प्रतियोगिताएं कराई गई। खेल महोत्सव ने पूर्व प्राथमिक से कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
जसवीर सिंह बंटी ने बच्चों के प्रदर्शन की भरपूर प्रशंसा की तथा प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्राथमिक कक्षा के बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट के साथ उनका हौसला बढ़ाया ।
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन जसवाल ने भी बच्चों को खेलो को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के साथ साथ अनुशासन के प्रति जागरूक किया।
स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज सुनील कुमार एवं समस्त अध्यापक गण के द्वारा कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलाया गया।
No comments:
Post a Comment