Latest News

एलआईसी ने पेश की जीवन उत्सव योजना

चण्डीगढ़ : एलआईसी ने जीवन बीमा क्षेत्र में जीवन उत्सव नामक एक नई योजना शुरू की है। इस बाबत जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसके आनंद, एलआईसी चंडीगढ़, मार्केटिंग मैनेजर और जे के रैना, मैनेजर सेल्ज ने योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एलआईसी की यह जीवन उत्सव  योजना व्यक्तिगत, बचत, संपूर्ण जीवन बीमा योजना है। इस  योजना के लिए यह प्लान 90 दिन से लेकर 65 साल तक की उम्र के लिए उपलब्ध है। यह प्लान गारंटीशुदा जीवन भर आय और जीवन भर जोखिम कवर देता है। न्यूनतम प्रीमियम भुगतान अवधि 5 वर्ष है, और अधिकतम प्रीमियम भुगतान अवधि 16 वर्ष है। पॉलिसी वर्ष जिसके लिए प्रीमियम का भुगतान किया गया है।  प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर, पॉलिसीधारक नियमित आय लाभ जो मूल बीमा राशि का 10% है,प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में देय, स्थगन के 3 से 6 वर्षों के बाद शुरू होता है। पॉलिसीधारक को पूरे जीवन के लिए जीवन कवर की पेशकश की जाती है, मृत्यु लाभ देय होगा। जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर, मृत्यु लाभ,अर्जित गारंटी के साथ "मृत्यु पर बीमा राशि" के बराबर देय है , बशर्ते पॉलिसी चालू हो।  मृत्यु लाभ इससे कम नहीं होगा।  यह उत्पाद कम और लचीले प्रीमियम भुगतान की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करता है।  इस योजना के तहत पांच वैकल्पिक राइडर्स उपलब्ध हैं। पॉलिसीधारक इनमें से कोई भी विकल्प चुन सकता है। एलआईसी का दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता लाभ राइडर या एलआईसी का दुर्घटना लाभ राइडर और/या शेष तीन राइडर्स, यानी एलआईसी का नया टर्म इंश्योरेंस राइडर, एलआईसी का नया क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर और एलआईसी का प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर भी हैं। यह योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है। इस योजना को लाइसेंस प्राप्त एजेंटों, कॉर्पोरेट एजेंटों, दलालों के माध्यम से ऑफ़लाइन खरीदा जा सकता है।
78378 04457

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates