चंडीगढ़:- दीपावली के पावन अवसर के उपलक्ष्य में इनर व्हील क्लब ऑफ चंडीगढ़ हार्मनी डिस्ट्रिक्ट 308 द्वारा वाटिका स्पेशल स्कूल, सेक्टर 19, चंडीगढ़ के विशेष बच्चों (मूक एवम बधिर) के साथ दीवाली महोत्सव मनाया गया।
आईडब्ल्यूसी चंडीगढ़ हार्मनी के सदस्यों ने विशेष बच्चों और शिक्षकों के साथ रंगोली एवम कैंडल मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला को लेकर विशेष बच्चों में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चों ने जिस तरह से रंगोली और कैंडल मेकिंग में हिस्सा लिया और रंगोली व कैंडल बनाई, उस तरह से वो किसी को भी चुनौती दे सकते हैं। उनके द्वारा बनाई गई रंगोली बेहद ही आकर्षक और मनमोहक थी, जो पहली ही नजर में किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच रही थी।
इस अवसर पर तत्कालीन पूर्व प्रेसिडेंट इंदिरा सेनघोष सहित द लास्ट बेंचर की प्रेसिडेंट सुमिता कोहली भी उपस्थित थे। वहीं इस अवसर पर पंचकूला सेंट्रल क्लब ओजस्वनी डी एच सी-1 की टीम द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया और सभी बच्चों में रिफ्रेशमेंट बांटी गई।
इंदिरा सेन घोष ने बताया कि विजय के प्रतीक दीवाली के पावन त्यौहार को मर्यादा में रहकर मनाना चाहिए।साथ ही प्रदूषण रहित एवं सुरक्षित ढंग से दीवाली मनाने के लिए प्रेरित किया गया है। उन्होंने बताया कि पटाखा मुक्त दिवाली उत्सव के तहत पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए इस वर्ष दीवाली में औषधीय वृक्षों का रोपण भी क्लब की सूची में शामिल है।
No comments:
Post a Comment