Latest News

सेक्टर 46 में मनाये गए दशहरे में शोभा यात्रा रही आकर्षण का केंद्र

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर ,श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 की ओर से बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व  श्रद्धा भाव और बहुत ही साधारण आयोजन के साथ मनाया गया। कोविड-19 के कारण भारत सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन की हिदायतों का पालन करते हुए इस बार दशहरा पर्व संकेतिक तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर दुपहर बाद सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का सेक्टर वासियों ने बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। शोभा यात्रा के स्वागत के लिए सेक्टर 46 ए,बी,सी और दी की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशनस. सेक्टर 46 से श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा और सेक्टर 46 की मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आकर्षक स्वागती गेट बनाये गए थे और शोभा यात्रा का स्वागत करने के साथ साथ प्रसाद बांटा गया। शोभा यात्रा में राजश्री राम, वनवासी श्री राम, रावण-जटाऊ संवाद, परसुराम-लक्ष्मण संवाद, अंगद-मेघनाद संवाद, अहिपत-महिपत संवाद और रावण-शनि की झांकियां खास आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा दुपहर बाद 4 बजे सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारम्भ होकर सेक्टर 46 के विभिन इलाको से होते हुए सेक्टर 45 के श्री सनातन धर्म मंदिर में माथा टेकने के बाद वापिस सेक्टर 46 डी में दशहरा आयोजन स्थल पर पहुंची। इसके बाद शाम ढलते ही रावण के पुतले को अग्नि के हवाले कर दिया गया। श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी के चीफ पैटर्न श्री जतिंदर भाटिया ने बताया कि इस बार कमेटी ने प्रशासन कि हिदायतों का पालन करते हुए बहुत ही साधारण ढंग से दशहरा मनाने का फैंसला किया था। समयँ की कमी ओर सरकारी हिदायतों के चलते उनकी ओर से किये गए इस दशहरा पर्व आयोजन के मौके केवल रावण के 25 फुट ऊँचे पुतले का दहन किया गया। कोविड-19 के दौरान कोरोना पीड़ित मरीजों और उनके परिवारों को खाना, दवाईयें और अन्य जरूरी सामान पहुंचने में दिन रात सेवा में लगे रहे। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के चारों पुजारियों, पंडित हरि कृष्ण जी, पंडित राहुल जी, पंडित गोपाल जी और पंडित शैलेन्द्र जी को मुख्य अतिथि बनाया गया और उन्हें सन्मानित भी किया गया। दशहरा आयोजन स्थल पर श्रद्धालु दर्शकों की भीड़ को कम करने के लिए दशहरा कार्यक्रम का फ़ास्टवे केबल नेटवकर (चैनल नंबर-80) और यूट्यूब सहित अन्य यूट्यूब चैनलों पर लाइव प्रसारित किया गया। कमेटी सदस्यों ने इस आयोजन को लेकर सेक्टर 46 ए,बी,सी व डी की रेजीडैंट्स वेलफेयर एसोसिएशनस, मार्कीट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 46, श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 46, फ्रेंड्स क्लब सेक्टर 46, महिला मंडल सेक्टर 46, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46, गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कालेज सेक्टर 32 के अध्यक्ष उपकार शर्मा तथा श्री बद्री केदार नाथ राम लीला कमेटी सेक्टर 46 का धन्यवाद किया। इसके साथ ही कमेटी मेंबरों ने दशहरा पर्व को लेकर दिए गए सहयोग को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन सहित चंडीगढ़ नगर निगम और चंडीगढ़ पुलिस विभाग का भी धन्यवाद किया हैI आयोजन को लेकर सनातन धर्म दशहरा कमेटी सेक्टर 46 के वित्त सचिव डीडी शर्मा सहित डीपी गुप्ता, राकेश जोशी, राजीव परमार, एएन त्रिखा और कमेटी के अन्य मेंबर भी उपस्थित थेI 
जिक्रयोग है कि सेक्टर 46 का दशहरा ट्राइसिटी चंडीगढ़ पंचकूला और मोहाली में हमेशा ही सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहता था। यहां ट्राइसिटी में सबसे ऊँचा 95 फुट का रावण और 70-70 फुट के कुंभर्कण तथा मेघनाद के पुतले तथा लंका दहन खास आकर्षण का केंद्र होते थे। सेक्टर 46 में हर साल मनाये जाने वाले दशहरा उत्स्व में चंडीगढ़ ट्राइसिटी सहित आसपास के शहरों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दशहरा देखने पहुंचते थे। पिछले साल कोविड के कारण दशहरा पर्व को लेकर रावण दहन का आयोजन नहीं किया गया था और कमेटी ने श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में सुंदर कांड का पाठ करके दशहरा मनाया था।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates