चंडीगढ़, 15 अक्टूबर:एडवोकेट केतन शर्मा और रजिंदर भट्टी ने आज यह घोषणा की कि हिंदू समाज की और से “धर्म की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी” के अतुलनीय शहादत को जन-जन तक पहुँचाने के लिए एक विशेष जन-जागरण मुहिम की शुरुआत की जा रही है।
यह मुहिम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी कटले दरबार बाबा कल्याण सिंह गढूआ जी व रिचर्ड सिंह जी के आशीर्वाद से शुरू होगी और उनके मार्गदर्शन में चलते श्री अमरनाथ मंदिर सेक्टर 36 से प्रारंभ होकर श्री हरमंदिर साहिब, माजरी, खरड (पंजाब) पहुँचेगी।
इस यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के सार्वभौमिक बलिदान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना और समाज में भाईचारा, एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाना है।
इस मुहिम में हमारे साथ 96 करोड़ी बाबा कलीविंदर सिंह जी तथा दल वाले और सरदार मनींदर सिंह और उनके सहयोगी मण्डल भी हमारे साथ सौहर्द, एकता का संदेश देते हुए हमारे साथ चलेंगे।
श्री दरबार साहिब जी के आगे नतमस्तक होकर गुरुद्वारा श्री शीस गंज साहिब चांदनी चौक तक चलती आप सब के सहयोगा कामना करते हैं।
जारीकर्ता:
रजिंदर भट्टी / एडवोकेट केतन शर्मा
📞 +91 84373 52151 / 9996992222
No comments:
Post a Comment