Latest News

एयरपोर्ट रोड पर वीआईपी लग्गेज स्टोर का शुभारम्भ किया गुरप्रीत घुग्गी ने

मोहाली : बॉलीवुड-पॉलीवुड एक्टर व कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने एयरपोर्ट रोड पर सेक्टर 79 में वीआईपी लग्गेज स्टोर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्पेस, लोकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज़ से मोहाली ने एक शानदार अपकमिंग मार्किट के तौर पर अपनी पहचान विकसित कर ली है। वीआईपी लग्गेज स्टोर के ओनर विवेक जॉली ने इस मौके पर बताया कि देश में पर्यटन उद्योग काफी उभार पर है व अब पर्यटक किसी समय विशेष यानी छुट्टियों अथवा सीजन में ही घूमने नहीं निकलते, बल्कि अब बारहमासी पर्यटन का दौर है।उन्होंने कहा कि इसे ही देखते हुए उन्होंने अपने इस क्षेत्र में ये आउटलेट खोला है जोकि मोहाली क्लस्टर में सबसे बड़ा आउटलेट है और यहां एक ही छत के नीचे पर्यटकों एवं अन्य ग्राहकों के लिए कम्पलीट रेंज व भरपूर वैरायटी उपलब्ध है। एयरपोर्ट रोड पर होने की वजह से पर्यटकों के लिए ये स्टोर एक आकर्षण का केंद्र रहेगा।

इस अवसर पर समाजसेवी व जाने-माने व्यवसायी  करण गिल्होत्रा, फोसवाक, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष बलजिंदर सिंह बिट्टू, समाजसेवी संजय पाहवा के अलावा वीआईपी लग्गेज कम्पनी के आरएम नार्थ अजय त्रिपाठी, ब्रांच कमर्शियल लवलीन स्याल, सीपीसी एन्ड सीएसडी हेड संजीव बनर्जी, ब्रांच मैनेजर, अपर नार्थ अमोल कुलकर्णी, मैनेजर अरविन्द बिश्नोई, एएसएम मयंक व एएससी मोहित एवं पुरषोतम आदि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates