Latest News

22 दिन चले यज्ञ में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने की शिरकत

पटियाला, 13 अगस्त।  भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर में चल रहे सावन रुद्राभिषेक महायज्ञ 2024 पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हो गया। इस महायज्ञ के अंतिम दिन मन्दिर के महन्त श्री रवि कान्त मुनि जी ने रुद्रमहायज्ञ किया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लेकर यज्ञ में पूर्णाहुति भी डाली। इस अवसर पर महन्त श्री रवि कान्त मुनि द्वारा साधुओं की पूजा, भेंट के उपरांत भंडारा चलाया गया। इस अवसर पर भगवान श्री वामन अवतार मन्दिर के महन्त श्री रवि कान्त मुनि ने बताया कि 22 जुलाई से 12 अगस्त तक सुबह-शाम दोनों समय भगवान के रुद्राभिषेक किये गये। जिसके लिये विशेष रूप से काशी से ब्राह्मणों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि 22 दिनों तक चले इस रुद्राभिषेक महायज्ञ में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भगवान के रुद्राभिषेक का लाभ प्राप्त किया। कल शाम भस्मी से अभिषेक किया गया। इस अवसर पर मन्दिर की गोशाला में गऊ माता का पूजन भी किया गया। आज सुबह रुद्रमहायज्ञ करके साधू-सन्तों की पूजा, भेंट करके भंडारे के उपरांत इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर श्रीमहंत स्वामी श्री रामेश्वर दास त्यागी जी महाराज, महन्त स्वामी श्री भगवत दास जी महाराज, स्वामी लखबीर दास जी महाराज, स्वामी श्री सीताराम दास जी महाराज, साध्वी सरबजीत गिरी जी और अन्य साधुओं के अलावा ऐशियन गेम्स मेडलिस्ट गुरमुख पहलवान, रविन्द्र सिंगला, चेतन गोयल, रीदम डोगरा, दिक्षु गर्ग, सुरिंदर गर्ग और बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates