Latest News

एक ही दिन में बैक टू बैक मनीष तिवारी ने वार्ड 24 में किए तीन उद्घाटन

चंडीगढ़:---वार्ड नम्बर 24 से पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड के स्थानीय लोगों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर वार्ड में विकास कार्यों हेतु स्थानीय सांसद मनीष तिवारी के सौजन्य से पार्कों का नवीनीकरण, पेवर ब्लॉक और टो वाल रिपेयर व पेंटिंग का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जसवीर बंटी ने बताया कि जो आज उद्घाटन हुआ है उनमें 25 पार्क, v5 रोड की पेवर ब्लॉक और अटावा के अंतर्गत आते पार्कों का नवीनीकरण आदि शामिल है । उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोगों की लंबे समय से इन कामों के प्रति मांगे आ रही थी, जिसके मद्देनजर रखते हुए उन्होंने नगर निगम कमिश्नर, मेयर कुलदीप सिंह टीटा और स्थानीय  सांसद मनीष तिवारी से बात कर इन प्रोजेक्ट्स को लेकर आए । उन्होंने यह भी बताया कि इन प्रोजेक्ट्स पर करीबन 70 लाख रुपए का खर्चा आएगा, जो की नगर निगम से पास करवा कर आज विकास कार्यों की शुरुआत कर दी गई है । इस बीच स्थानीय आरडब्ल्यूए और एम डब्ल्यू ए सहित समाजसेवियों ने जसवीर बंटी के इस कार्य के प्रति सजकता दिखाने के लिए हौसला बढ़ाया। पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने स्थानीय सांसद मनीष तिवारी व महापौर कुलदीप टीटा और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एचएस लकी के समक्ष वार्ड वासियों की मुख्य मांग अंत्योदय योजना के तहत सरकार द्वारा राशन हेतु जो पैसे दिए जाते हैं उन्हें बंद करें और उसकी जगह पहले की तरह अनाज वितरित किया जाए ।

इसके अतिरिक्त आज पार्षद जसवीर सिंह बंटी द्वारा वार्ड की बेटी नवरूप कौर जो एशियन गेम्स में सिलेक्ट हुई है को भी सांसद मनीष तिवारी द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित करवाया गया । ताकि सभी वार्ड के बच्चों ही नहीं बल्कि शहर के बच्चों में एक संदेश देने का कार्य भी किया गया कि बेटियों की उपलब्धियों को अनदेखा नहीं किया जाएगा । उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगर यह बेटी मेडल लेकर आती है तो उसका स्वागत बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा एवं जो भी सरकारी सहूलते है वह भी उन्हें उपलब्ध करवाएंगे ।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एचएस लकी, पार्षद प्रेमलता, तरुण मेहता के अतिरिक्त रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान राजकुमार शर्मा, नरेश अरोड़ा, मलकीत सिंह, विजय कुमार, मनीष कुमार, त्रिलोचन सिंह हरजिंदर जोली के अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates