Latest News

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'खेल खेल में' से गौरव मानवने करेंगे अपना ड्रीम बॉलीवुड डेब्यू!

चंडीगढ़, 20 अगस्त:वेब सीरीज फ्लेम्स में अपने चार्म और इनोसेंस के लिए पहचाने जाने वाले गौरव मानवने फिल्म "खेल खेल में" के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वे अक्षय कुमार सहित कई और कलाकारों के साथ काम करते हुए नज़र आएंगे। जब गौरव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, "इस भूमिका को पाना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। यह मेरी पहली फिल्म है और मेरे चाइल्डहुड हीरो अक्षय कुमार सहित कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है। मैं सालों से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, इसलिए यह अवसर मेरे लिए बहुत ही जादुई है, मेरे लिए यह किसी सपने जैसा है। ऐसा लगता है कि मेरा कोई सपना साकार हो गया है।"

गौरव ने बताया कि फिल्म मिलना उनके लिए काफी अनएक्सपेक्टेड था लेकिन निर्देशक मुदस्सर अजीज मुझे इस फिल्म में मुझे लेना चाहते थे। “मुझे फिल्म के एक असिस्टेंट डायरेक्टर का फोन आया जिसने मुझे बताया कि मुदस्सर अजीज ने मेरे पिछले ऑडिशन्स में से एक टेप देखा था और उन्हें वह खूब पसंद आया था। ऑडिशन के दो दिन बाद, मुझे फोन आया तो मैं उस वक्त ऑनबोर्ड था और मैं इस बात से बहुत खुश था कि मैं अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने जा रहा हूं। ”

गौरव ने उदयपुर में पूरी कास्ट के साथ शूटिंग की। वे बताते हैं कि सब एक साथ खाना खाया करते थे तापसी पन्नू अक्सर कचौड़ी और यखनी पुलाव ऑर्डर करती थीं। इसके साथ ही अक्षय के शेफ द्वारा पकाया गया स्वादिष्ट भोजन भी शामिल होता था। लेकिन अक्षय के साथ काम करना ही उनके लिए सबसे खास अनुभव है।

अपने सह-कलाकार के बारे में बताते हुए गौरव कहते हैं, “अक्षय न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि मैं आज तक जिन भी लोगों से मिला हूँ उनमे से वे सबसे विनम्र स्वाभाव के हैं। उनसे संपर्क करना और बातचीत करना बहुत ही आसान था। उनके साथ मेरी पहली मुलाकात एक सीन के दौरान हुई थी और मैं उत्साह से काँप रहा था। उन्हें काम करते देखना, अभिनय की एक मास्टरक्लास की तरह है। वह हर टेक में कुछ नया लेकर आते हैं, जो अद्भुत है। वह बहुत स्वतंत्र हैं और मुझे उनकी अभिनय शैली बहुत पसंद है। यह पूरा अनुभव मेरे लिए वास्तव में परिवर्तनकारी रहा है; अक्षय सर को स्क्रीन पर देखने से लेकर उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने तक, यह अनुभव शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।  मैं आने वाले समय के लिए उत्साहित हूँ।”

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates