पंचकुला, 12 अगस्त:माॅनसून को लेकर ट्राइसिटी चंडीगढ़ में स्थानीय प्रशासन के साथ साथ अन्य संस्थाएं भी अपने स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चला रही हैं। सूद सभा चंडीगढ़ द्वारा पर्यावरण संरक्षण में अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए स्कूल प्रशासन के सहयोग से सेक्टर 7 पंचकुला के सरकारी विद्यालय में वृक्षारोपण करके अपने दायित्व का निर्वहन किया।
हाल ही में सूद सभा चंडीगढ़ तथा सर्वदेशिक सूद सभा के पेट्रन श्री शशि भूषण सूद जी की पुत्रि श्रीमति चारू सूद के असामयिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए उनकी स्मृति में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 7 गवर्नमेंट स्कूल कि प्रधानाचार्या श्रीमति लता सैनी, श्री सुरिंदर कुमार बंसल, चेयरपर्सन सीनियर सिटीजन काउंसिल, सूद सभा चंडीगढ़ के अध्यक्ष अश्विनी सूद, जनरल सैक्ट्री श्री सुधीर सूद ने पौधा लगाकर इस वृक्षारोपण शिविर को शुरू करवाया। इस मौके पर सभा के अध्यक्ष श्री अश्विनी सूद ने बताया कि श्री शशि भूषण सूद जी ने सूद सभा को अभूतपूर्व योगदान दिया है तथा उनकी सुपुत्री श्रीमति चारु सूद भी एक बहुत होनहार छात्रा रहीं थी तथा लंदन जाकर भी उन्होंने समाज के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया , जिसके परिणाम स्वरूप ही वह वहां की काउंसलर भी रहीं तथा मृत्यु से पूर्व डिप्टी मेयर का पद संभाल रहीं थीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी असामयिक मृत्यु समाज तथा बिरादरी के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने आगे कहा कि अपने आसपास और शहर की हरियाली और वातावरण को शुद्ध रखना भी हम सभी का दायित्व बनता है। आज पंचकुला में लगाए गए इस वृक्षारोपण के दौरान सूद सभा कि ओर से औषधीय पौधे लगाए गए।सूद सभा चंडीगढ़ के प्रचार सचिव सचिन सूद तथा उप सचिव श्री मुकेश सूद ने बताया कि सूद सभा कि ओर से ट्राइसिटी में समय समय पर विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। वृक्षारोपण शिविर में सूद सभा चंडीगढ़ के वृक्षारोपण समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सूद जी के साथ पैट्रन श्री अश्विनी डोगर सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री कपिल गोयल, श्री अनिल सूद, श्री राजेश सूद, श्री संजय कुमार सूद श्री मुनीश सूद श्री रविंद्र गोयल तथा अन्य कार्यकारी सदस्यों ने पौधे लगाकर इस वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया तथा उन्होंने कहा कि सूद सभा कि ओर से ट्राइसिटी चंडीगढ़ में समय समय पर विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
No comments:
Post a Comment