Latest News

एसएपीटी ने देश में मूलभूत स्वास्थ्य सुविधा के मुद्दो पर केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री को सौपा ज्ञापन

Chandigarh:स्टूडेंट असोसिएशन आफ फिजियोथेरेपी (एसएपीटी इंडिया ) एवं एनबीएफ  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल ने  देश में मूलभूत फिजीयोथेरेपी  एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री  डा० भारती प्रवीण  पंवार को  चंडीगढ   में ज्ञापन सौपा।  मुख्यतः  नेशनल कमीशन फार एलाएड एंड हेल्थकेयर प्रोफेशनल (एनसीएएचपी  एक्ट  2021) का  देश में   प्रदेशवर क्रियान्वन  - फिजीयोथेरेपी स्टेट  काउंसिल का गठन , जिससे देश  में प्रोफेसन नियमानुकूलित तरीके से चले यह माँग उन्होने  सरकार के सामने रखी, साथ ही भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान  पीजीआई चंडीगढ  में मास्टर आफ फिजीयोथेरेपी कोर्स  की शुरूआत, फेकल्टी  पोस्ट  का निर्माण, क्लासरूम  व अन्य  मूलभूत कई  जनहित  के स्वास्थ्य विभाग के विषय  मा० मंत्री जी के सामने रखे।

इस मौके पर डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने बताया कि दिन प्रतिदिन  लाइफस्टाइल डिस्ऑर्डर  बढ़ रहे हैं और देश  को कुशल फिजीयोथेरेपीसट  की आवश्यकता  हैं जिसके लिए देश में सरकारी फिजीयोथेरेपी काउंसिल का होना अति आवश्यक है  और यह  माँग देशभर के फिजीयोथेरेपीसट की पिछले कई सालों से लंबित है ,साथ ही उन्होने  बताया कि मा०केंद्रीय स्वास्थ्य  राज्य मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द  ही भारत सरकार इस ऐतिहासिक कार्य  को करने जा रही है जिससे देश की मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएँ  दुरूस्त  हों।साथ ही मा० मंत्री जी को  नव्य भारत फाउंडेशन  द्वारा पवित्र-पावन श्रीरामचरितमानस भेंट की गई, इस मुके पर एनबीएफ के राष्ट्रीय महासचिव,डा० हैप्पी शर्मा, प्रदेश संरक्षक, चंडीगढ श्री महेश जोशी जी, श्री अनिल मसीह जी, पार्षद, नगर निगम चंडीगढ, श्री प्रिंस बंढूला जी , प्रदेश अध्यक्ष,मेडिकल सेल, भाजपा चंडीगढ  व अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates