Latest News

पीड़ित युवक ने मीडिया से कहा उसे जान और अपहरण का खतरा है

मोहाली, 24 मई, 2023:टीडीआई-74, मोहाली निवासी इंदरजीत सिंह बराड़ पुत्र सुखचैन सिंह बराड़ ने अमृतसर में दो लोगों पर अपहरण और मारपीट करने और एक करोड़ रुपए फिरौती मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहाली पुलिस में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है और उसे जान का खतरा बना हुआ है।

इंदरजीत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीते शुक्रवार 19 मई को आरोपी मनदीप और जसकरण ने उसे किसी काम से अमृतसर बुलाकर एक फार्म हाउस में बंदूक की नोक पर उसका अपहरण कर लिया और बहुत मारपीट की। दोनों आरोपी पहले एक करोड़ और फिर 50 लाख रुपए फिरौती मांग रहे थे। 

उसने कहा कि जबरन शराब पिलाकर दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ उसके साथ मारपीट करते रहे। बाद में उन्होंने इंदरजीत के नग्न वीडियो बना लिए और धमकी दी कि पुलिस को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। आरोपियों ने मारपीट के बाद, नशे की हालत में इंदरजीत से कोरे कागजों पर अंगूठा लगवाया और दस्तगखत कराए। वीडियो में उन्होंने मनमाने बयान भी रिकॉर्ड कर लिए। 

इंदरजीत तब से डर के साये में जी रहा है और मोहाली थाने के चक्कर लगा रहा है। उसने पुलिस के उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कहीं उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। परेशान होकर उसने मीडिया से बात करके अपनी परेशानी जाहिर की। उसने एसएसपी मोहाली को इस अपराध के बारे में लिखित में शिकायत दी हुई है।

No comments:

Post a Comment

buzzingchandigarh Designed by Templateism.com Copyright © 2014

Theme images by Bim. Powered by Blogger.
Published By Gooyaabi Templates