चंडीगढ़:-चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से 15 मई से 05 जून तक "मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर" के तहत 3 आर (आर आर आर) केंद्र यानी रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल अभियान की शुरुआत की गई है।इसके तहत जनता के लिए कपड़े, किताबें, क्रॉकरी आइटम या अन्य उपयोगी लेख आदि दान करने का समय प्रतिदिन सुबह 09.00 बजे से 11.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है।
3R अभियान के तहत सेक्टर 42 के सामुदायिक केंद्र में भी सेन्टर बनाया गया है। यहां पर लोग यह चीजें डोनेट कर सकते हैं।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में नगर निगम का यह प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने आगे सभी शहर और वार्ड निवासियों से अनुरोध किया कि कृपया आरआरआर केंद्रों में ऊपर दी गई अपनी पुरानी उपयोगी वस्तुओं का दान करें, ताकि इन्हें जरूरतमंद तक पहुंचाया जा सके।इस मौके पर आर डबल्यू एसोसिएशन ने कपड़े ,जूते किताबे सूटकेस आदि डोनेट किया
No comments:
Post a Comment